छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस ने अरूण यादव के नेतृत्व में अपेक्स बैंक की एक शाखा और खोलने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ़ न्यूज़/ जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के मुख्यालय सारंगढ़ में अपेक्स बैंक की एक ही शाखा होने के कारण किसानों की लम्बी कतार सुबह से देखनो की मिलती हैं और किसानों को घण्टों खडे रहना पड़ता है।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) सारंगढ़ से बिलासपुर मुख्य मार्ग पर संचालित है जिसमें 27000 सताईस हजार) से अधिक खाता धारक किसान लेनदेन करते हैं। तथा किसानों का एकमात्र बैंक होने के कारण यहां भीड भाड अक्सर देखने में आती है
छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अरुण गुड्डू यादव ने अपेक्स बैंक की एक शाखा और खोलने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन। जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के मुख्यालय सारंगढ़ में अपेक्स बैंक की एक ही शाखा होने के कारण किसानों की लम्बी कतार सुबह से देखनो की मिलती हैं और किसानों को घण्टों खडे रहना पड़ता है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) सारंगढ़ से बिलासपुर मुख्य मार्ग पर संचालित है जिसमें 27000 सताईस हजार) से अधिक खाता धारक किसान लेनदेन करते हैं। तथा किसानों का एकमात्र बैंक होने के कारण यहां भीड भाड अक्सर देखने में आती है तथा अति व्यस्तम मार्ग होने पर दुर्घटना जघन्य क्षेत्र भी हो गया है। जिसके कारण किसान परेशान एवं भयभीत रहते है। यह कि खाता धारकों की संख्या एवं किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अपेक्स बैंक की एक और शाखा सारगढ़ विकास खण्ड मे स्थापित करना आवश्यक हो गया है। किसानों के हित में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक का एक और शाखा सारंगढ़ विकास खण्ड अन्तर्गत स्थापित करने तथा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्ग से अन्यत्र बैंक को हटाकर उचित स्थान पर व्यवस्थित करने का किसान कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें अरुण गुड्डू यादव,खेमराज पटेल अध्यक्ष मार्केटिंग सो.,संजय सिंह राय, विजय यादव सहितअन्य किसान शामिल रहे। कलेक्टर ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही किसानों की उक्त समस्या को दूर किया जाएगा।