छोटे लेंधरा के लोहराभांठा में हुआ रामनामी भजन मेला का शुभारंभ
“प्रखरआवाज@न्यूज़'”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 जनवरी 2024/रामनामी भजन मेला का शुभारंभ सारंगढ़ से कोसीर रोड में छोटे लेंधरा के लोहराभांठा में किया गया। रामनामी समुदाय के श्रद्धालुओं ने कलश और ध्वज के साथ भजन मेला गर्भ गृह के चारो ओर “राम राम” के भजन कीर्तन से परिक्रमा कर स्थल में कलश को स्थापित किया। इसके साथ ही साथ मध्य और चारो खंभे में राम राम का ध्वज बांधा गया। इस अवसर पर सारंगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक केराबाई मनहर, कामदा जोल्हेे, अन्य गणमान्य नागरिक अजय गोपाल, मनोज जायसवाल, मयूरेश केशवानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण उपस्थित थे। भजन मेला में पुलिस और स्वास्थ्य आयुष विभाग का स्टाल लगाया गया, जहां आयुर्वेद अधिकारी डॉ बी आर पटेल द्वारा चिकित्सा सेवा प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि समुदाय के आपसी बंटवारा अनुसार यह भजन मेला कार्यक्रम सक्ति जिले में भी आयोजित किया जा रहा है।