
बलरामपुर में पढ़ाई की जगह सब्जी काटती दिखीं थी छात्राएं, अपर कलेक्टर ने लिया एक्शन
बलरामपुर के रामानुजगंज स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में छात्राओं को पढ़ाई कराने की बजाय उनसे मिड-डे-मील बनाने का काम कराया जा रहा था। वीडियो में स्कूल ड्रेस पहनी छोटी-छोटी बच्चियों को किचन में मिड-डे-मील के लिए सब्जी काटते हुए नजर आ रही थी।
दैनिक भास्कर ने यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन ने मामले में संज्ञान लिया। अब मामले की जांच के बाद शासकीय कन्या माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
ABVP ने किया था धरना प्रदर्शन
ABVP छात्रों का कहना था कि बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अनुचित है। प्रदर्शनकारियों ने 24 घंटे के अंदर प्रधान पाठक और सहायिका को हटाने की मांग की गई थी। ABVP ने कहा था कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रधान पाठक को किया गया निलंबित।