CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

जनता नें मोदी की गारंटी नकार छग में भूपेश के भरोसे पर जताया विश्वास – गोल्डी नायक

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारे एग्जिट पोल बता रहे प्रदेश की जनता नें कांग्रेस पर फिर भरोसा जताया

सारंगढ़ न्यूज़/ जनता नें मोदी की गारंटी को नकार दिया है। जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एवं कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक नें कहा कि सारे एग्जिट पोल राज्य मे फिर से कांग्रेस कि सरकार बनाते दिखा रहे है यह इस बात का प्रमाण है कि राज्य कि जनता भाजपा क़े भुलावे मे नहीं आई उसने मोदी कि गारंटी को नकार दिया और उसने कांग्रेस पर भरोसा जताया। कांग्रेस क़े प्रति लोगो में भरोसा इसलिए भी रहा कि पिछले पांच सालो मे कांग्रेस नें जनता क़े हितो क़े लिए योजना बनाया और उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया। कांग्रेस नें अपने जनघोषणा पत्र क़े 36 मे से 34 वायदो को पूरा किया इसलिए जनता नें कांग्रेस क़े पक्ष मे मतदान किया। राज्य मे भूपेश सरकार क़े प्रयासों से 40 लाख लोग ग़रीबी रेखा क़े ऊपर आये 2018 मे राज्य कि जो बेरोजगारी दर 22 प्रतिशत थी वह घटकर आधा प्रतिशत पहुंच गयी यह कांग्रेस कि बड़ी उपलब्धि थी।

कांग्रेस नेता गोल्डी नायक नें कहा कि कांग्रेस नें वादा निभाया था इसलिए जनता नें अबकी बार भी कांग्रेस क़े घोषणा पत्र क़े वायदे पर भरोसा जताया लोग 3200रु धान कि क़ीमत, किसानो क़े कर्जमाफी क़े वादे, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, घरेलू गैस सिलेंडर पर 500रु कि सब्सिडी, महिलाओ को प्रतिवर्ष 1500रु जैसे वादों पर जनता नें दृढ विश्वास जताया।कांग्रेस कि नकल कर भाजपा नें भी अपना घोषणा पत्र बना कर उसे मोदी कि गारंटी नाम दिया लेकिन जनता नें मोदी कि गारंटी पर भी भरोसा नहीं जताया क्योंकि लोगो को मोदी कि गारंटी भाजपा का चुनावी जुमला लगा। जनता जानती है भाजपा वोट लेने क़े लिए बड़े बड़े वायदे करती है फिर भूल जाती है मोदी नें अपने चुनाव मे 100 दिन मे मंहगाई कम करने हर क़े खाते मे 15 लाख देने का वादा किया था, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा था किसानो कि आय दुगुनी करने का वादा भी मोदी नें किया दस साल सरकार चलाने क़े बाद भी मोदी नें अपना वादा पूरा नहीं किया भाजपा वही जुमले छत्तीसगढ़ मे भी फेकना चाह रही थी लेकिन लोग उसकी चाल बाजी मे नहीं आये।

प्रखर वक्ता गोल्डी नायक ने कहा कि छग में सारंगढ़ विधानसभा सीट से श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी की जीत बड़े अंतर से सुनिश्चित है। जनता ने 5 वर्ष में उत्तरी जांगडे के विधायक कार्यकाल को देखा ही नहीं महसूस किया है। जहा उत्तरी जांगड़े ने इन 5 वर्षों में निरंतर एक आम जन प्रतिनिधि की तरह जनता के बीच बनी रही, कार्यकर्ताओं को प्रमोट किया और संगठन तथा सत्ता के बीच तालमेल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका में रही, सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग को प्रमुखता से रख कर उसे पूरा कराकर एक सफल जनप्रतिनिधि का प्रमाण उन्होंने पेश किया है। जिसे जनता ने सराहा था और उसी का लाभ इस चुनाव में सीधा-सीधा नजर आ रहा है। पूर्व चुनाव में उत्तरी जांगड़ा ने 52000 मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर इतिहास रचा था और अब दूसरी बार जीत दर्ज कर एक नया इतिहास रचने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button