जन्मजात हॄदय रोग का निःशुल्क ऑपरेशन “चिरायु” से
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ न्यूज/ नवगठित जिला सारंगढ बिलाईगढ़ में कुल सात चिरायु टीम संचालित है जहाँ हर रोज स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर दैनिक स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम हो रहा है। ऐसे ही सामु.स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ के समर्पित चिरायु टीम के डॉ .प्रभा सारथी, डॉ .नम्रता मिंज के द्वारा स्वास्थ्य जांच के दौरान 1वर्षीय बच्ची धनी मनहर/ प्रेमशंकर को जन्मजात हॄदय रोग से ग्रसित पाया। जिसे तत्काल उच्चस्तरीय जांच व इलाज हेतु रायपुर किया गया।
जिला कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम के निर्देशन व संवेदनशील मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .निराला के कुशल मार्गदर्शन में
परिजनों को स्थिति से अवगत कराने पर अपनी सूझबूझ से तैयार हुए तदोपरांत अपने बच्चे के साथ एस .एम. सी अस्पताल रायपुर इलाज हेतु गए।
जहां समस्त प्रकार के जांच के बाद सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। पहले से अब बेहतर अनुभव कर रही है अब इनका वजन व विकास भी पहले से अच्छा होगा। इस प्रकार का गम्भीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपए लगते हैं लेकिन चिरायु योजना के तहत यह पूरी तरह से निःशुल्क किया गया।
अगर इसका जांच या चिन्हांकन टीम द्वारा समय पर नही होता तो दिन ब दिन स्वास्थ्य स्तर कम होता जाता मगर चिरायु टीम सक्रियता व सुझबुझ से इस बेटी को नया जीवन मिल पाया है।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिदार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री इजारदार, जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रभुदयाल खरे के मार्गदर्शन में चिरायु योजना का क्रियान्वयन अव्वल है।
चिरायु कार्यक्रम में भेडवन के सेक्टर डॉक्टर सी के पटेल, डॉ. के .एस पटेल, सारंगढ चिरायु टीम के डॉ. बद्री विशाल, डॉ .बबीता, फार्मा हिंगलेश्वरी, योगेश , ए. एन एम .मोंगरा कंवर का योगदान रहा है।