CHHATTISGARHSARANGARH

जन्म दिन पर लड्डू से तौली गयीं विधायक उत्तरी जांगड़े

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

जन्म दिन पर लड्डू से तौली गयीं विधायक उत्तरी जांगड़े

जन्मदिन के अवसर पर वार्ड क्रमांक 01,02,03 के पार्षद और कार्यकर्ताओं ने विधायक को लड्डू से तौला

सारंगढ़ न्यूज़/एक अच्छा नेता वो होता है जो जानता है कि कैसे खुद से भी बड़ा लक्ष्य लेकर कैसे चलना है और व्यक्तिगत सीमाओं से परे कैसे उठना है। कोई व्यक्ति नेता तब बनता है, जब वह अपनी व्यक्तिगत सीमाओं से आगे बढक़र सोचने लगता है, महसूस करने लगता है, और कार्य करने लगता है।

कुछ इसी प्रकार की नेत्री हैँ सारंगढ़ की विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े।जो सच्ची, समसामयिक, पारदर्शी, दूरदर्शी और एक सुखद व्यक्तित्व की धनी हैँ। सारंगढ़ जिला निर्माण मे एड़ी चोटी एक कर देने वाली सारंगढ़ की बेटी उत्तरी जांगड़े की लोकप्रियता किसी से छिपी नही है और कार्यकर्ता भी अपने विधायक को खुश रखने का कोई कसर छोड़ना नही चाहते और अवसर जब अपने लोकप्रिय विधायक के जन्मदिन का हो तो भला ये मौका कैसे छोड़ सकते थे।

विधायक को लड्डू से तौल मनाये जन्मदिन –

30 जून को विधायक उत्तरी जांगड़ेबके जन्मदिवस पर आयोजक उपाध्यक्ष नगर पालिका सारंगढ़ रामनाथ सिदार , पार्षद वार्ड क्रमांक 1, कमल कांत निराला(चाटू) वार्ड क्रमांक 2, श्रीमती कमला किशोर निराला पार्षद , कमलकांत यादव(नगर कांग्रेस कमेटी सारंगढ़) ,अश्विनी साहू (अधिवक्ता,महामंत्री नगर कांग्रेस कमेटी), जीतू गुप्ता(विधायक प्रतिनिधि) , राकेश जाटवर(विधायक प्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने लोकप्रिय विधायक को लड्डू से तौलकर जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप मे
अरुण मालाकार , गणपत जांगड़े , अजय बंजारे , किरण नंदू मल्होत्रा , कमल अग्रवाल , गोल्डी नायक , संदीप अग्रवाल , ख़िरसागर पटेल , निराकार पटेल , विमल अजगळे गोल्डी लहरे , संतोष जायसवाल , वार्डवासी एवं सारंगढ़ के कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button