जिलाध्यक्ष जगदीश अजगळे का बीरपारा चौक में मनाया गया जन्मदिन
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के मजदूर कांग्रेस असंगठित कामगार के जिलाध्यक्ष के जन्मदिवस के अवसर पर सारंगढ़ के बीरपारा चौक में केक काटकर कांग्रेस नेता जिला अध्यक्ष जगदीश अजगळे का जन्मदिन मनाया गया। उक्त अवसर पर राम सिंह ठाकुर सचिव युवक कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केक खिलाकर जिलाध्यक्ष जगदीश अजगळे को शुभकामनाएं दी। वार्ड नंबर 13 बिरपारा के युवा वर्ग और उनके चहेतों ने केक खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिस पर जिलाध्यक्ष अजगळे जी ने वरिष्ठ जन का आशीर्वाद लिया।
इस शुभ अवसर पर संतोष यादव,राकेश यादव,शाहरुख अनिल इजारदार,रामेश्वर चंद्रा, नवीन यादव,धनेश भारद्वाज लाला गुप्ता, चतुर सिंह,पत्रकार अरुण निषाद व बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस व कांग्रेस के नेता भी बड़ी संख्या में शामिल रहे व सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।