जिला उपाध्यक्ष एवं किसान नेता विजय विक्की पटेल ने विधिवत पूजा अर्चना कर धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ।
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़- आज 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के दिन से ही हमारे प्रदेश में धान खरीदी की शुरुवात हो रही है इसी संदर्भ में आज सेवा सहकारी समिति मर्यादित कपरतुंगा (मंडी) में युवा कांग्रेस जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला उपाध्यक्ष एवं सारंगढ़ सरपंच संघ के सचिव व युवा सरपंच ग्राम पंचायत छातादेई किसान नेता विजय विक्की पटेल ने कपरतुंगा में उपस्थित होकर विधिवत पूजा अर्चना कर धान खरीदी हेतु शुभारंभ किया उक्त कार्यक्रम में सरपंच संघ के प्रदेश सचिव एवं ग्राम पंचायत परसदा छोटे के सरपंच भैया मोती पटेल जी, कांग्रेसी नेता पीताम्बर पटेल जी, क्षेत्र के किसान बंधु रोहित पटेल, अंकित पटेल, विकास पटेल, भोला सिदार व अन्य किसान साथियों के साथ समिति प्रबंधक निर्मल वैष्णव जी, लखन चौहान, लीलाम्बर पटेल, गुलाब सिदार एवं समिति के अन्य स्टाफगण के साथ सभी हेमाल उपस्थित रहें ।