जिला कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने ली नगर पालिका में जनप्रतिनिधियों की बैठक
सड़क चौड़ीकरण गोमती ठेले वालों बस स्टैंड और आवारा मवेशियों पर दिए दिशा निर्देश
कमला नगर में वन विभाग की कार्यवाही तो नए वार्डों में स्वच्छता टैक्स में कमी कि पार्षदों ने रखी बात
सारंगढ़ न्यूज़ / आज सारंगढ़ नगर पालिका सामग्री में जिला कलेक्टर दी राहुल वेंकट ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक ली उक्त बैठक में उन्होंने नगर की साफ सफाई व्यवस्था और सड़कों के चौड़ीकरण किए जाने के विषय पर दिशा निर्देश दिए साथ ही नगर के चौक चौराहों में अस्त-व्यस्त रूप से गोमती ठेले वाले फल वालों को व्यवस्थित करने बस स्टैंड परिसर को व्यवस्थित रखने तथा नगर में घूम रहे आवारा मवेशियों के बड़ी समस्याओं के समाधान के दिशा निर्देश दिए उन्होंने स्पष्ट तौर पर मवेशियों के मालिकों पर कार्यवाही किए जाने साथ ही नगर में स्वच्छता तथा प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए उक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने नगर की प्रमुख समस्याओं से जिला कलेक्टर को अवगत कराया विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे जी ने जिला कलेक्टर का आदमी अभिवादन करते हुए कहा की मेरिट नगर में नामांतरण की समस्या साथ ही उक्त समस्या के कारण गरीब परिवारों के आवास निर्माण की समस्या बनी हुई है वहीं वार्ड नंबर 11 के पार्षद श्रीमती सरिता शंकर चंद्रानी कमला नगर वार्ड में वन विभाग द्वारा वार्ड वासियों के ऊपर कार्यवाही किए जाने की समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत कराया वार्ड नंबर 13 के पार्षद सत्येंद्र बरगाह पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष ने आवास योजना में हितग्राहियों के लाभान्वित ना होने की समस्या रखी तो पार्षद नरेश केसरवानी वार्ड नंबर 49 नए वार्डों में बिना सफाई कर्मी के पहुंचे कचरा उठाओ स्वच्छता शुल्क लिए जाने के समस्याओं से अवगत कराते हुए उन वार्ड वासियों को छूट देने की मांग से अवगत कराया उक्त अवसर पर नगरपालिका के सीएमओ जीवन यादव उपयंत्री नगरपालिका उपाध्यक्ष राम नाथ नाथ सिदार पार्षद कमलकांत निराला, कमला किशोर निराला श्रीमती किरण नंदू मल्होत्रा मयूरेश केसरवानी शुभम बाजपेई महेंद्र थवाईत सरिता शंकर चंद्रा सरिता गोपाल व अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।