जिला कलेक्टर डी राहुल वेंकट के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सीपीएम कॉलेज में लगाया रक्तदान शिविर कैंप
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
जिला कलेक्टर जिला चिकित्सा अधिकारी जिला खाद्य अधिकारी ने भी किया रक्तदान
विधायक जिला अध्यक्ष ने रक्त वीरों को किया सम्मानित
सारंगढ़ न्यूज़/ कहते हैं रक्तदान महादान होता है श्रीमान डी वेंकट कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निर्देश एवं डॉ एफ आर निराला मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सारंगढ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में सी पी एम इंग्लिश स्कूल रायगढ़ रोड सारंगढ़ में रक्त दान शिविर का आयोजन आज दिनाँक 11/10/22 को किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित उक्त शिविर में रक्त वीरों ने 25 यूनिट का रक्तदान किया। उक्त कार्यक्रम में रक्त वीरों को विधायक सारंगढ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, अरुण मालाकार कांग्रेस जिलाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सूरज तिवारी, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, संस्था के संचालक किरण जयसवाल, संस्था के प्रचार्य, अजय बंजारे नापा विधायक प्रतिनिधि, ब्लड मैन अभिषेक शर्मा, शुभम बाजपेई, किशोर निराला, लायंस दिनेश केडिया,ला अमित केजरीवाल, लायंस अविनाश जयसवाल द्वारा शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान के लिए उपस्थित जन एवं रक्त वीरों को प्रेरित किया।
शिविर में डॉ आर एल सिदार खण्ड चिकित्सा अधिकारी, नंदलाल इजारदार बीपीएम, डॉ रितेश सेन, डॉ राम जी शर्मा, मुकेश यादव सारंगढ अस्पताल के चिकित्सकीय टीम एनएसयूआई टीम, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, स्थानीय पत्रकार संघ का सहयोग रहा। संस्था प्रमुख श्री किरण जायसवाल संचालक सी पी एम कॉलेज का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने आगंतुक विधायक जिला अध्यक्ष जिला कलेक्टर जिला स्वास्थ्य अधिकारी समस्त अधिकारी रक्तदाताओ का अभिवादन किया। कलेक्टर महोदय डी राहुल वेंकट द्वारा स्वयं रक्तदान देकर लोंगो को प्रेरित किया गया। रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ फिरत राम निराला, जिला खाद्य अधिकारी श्री ध्रुव ने भी रक्तदान कर आमजन को रक्तदान करने का संदेश दिया।