जिला चिकित्सा अधिकारी डाँ. निराला ने लिया प्रभार
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के प्रथम जिला चिकित्सा अधिकारी एफ.आर.निराला द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। 6 अक्टूबर को माननीय कलेक्टर के समक्ष उन्होंने अपने पदभार की जानकारी प्रदान की है और एफआर निराला द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के प्रथम जिला चिकित्सा अधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण कियें।इस दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी राजनीति के पारंगत विद्वान प्रवेश दुबे और राजनीति के धुरंधर निराला जी के साथ जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय तिवारी के निवास में सौजन्य भेंट करने पहुंचे जहां ओमकार केशरबानी के द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया।इस दौरान दीपक तिवारी,पत्रकार भरत अग्रवाल, ओमकार केशरवानी भी उपस्थित थे ।डॉ निराला ने बताया कि- वे 27 साल पलारी अस्पताल में बीएमओ , इससे पूर्व अंबिकापुर मैं भी शासकीय अस्पताल को संभालने का सौभाग्य मिला।डाँ. निराला का कहना है कि –आने वाले समय में प्राइवेट अस्पताल के बजाए लोग शासकीय अस्पताल में अपना इलाज करवाएंगे।लोगों की आस्था और विश्वास सरकारी अस्पताल से जुड़ते जाएगी।इसके पश्चात जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ निराला ने लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की और उनसे चर्चा भी कियें ।