जिला निर्वाचन अधिकारी को सीएमओ पांडे के खिलाफ जिला यूकां अध्यक्ष शुभम् ने सौंपा ज्ञापन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
जनता के कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रभारी सीएमओ को हटाने की मांग अन्यथा आंदोलन
सारंगढ़ । नपा परिषद् में प्रभारी मुख्य नपा अधिकारी के रूप में पांडे जी कार्यरत है जो कि – रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र का स्थायी एवं स्थानीय निवासी है, और आम जनता के कार्यों में जानबूझ कर लेट लतीफी और बहानेबाजी कर जनहित के कार्यों को टालते है जिससे नगर पालिका अध्यक्ष सरकार की छवि धूमिल हो रही है और आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और जिनका लोकसभा क्षेत्रांतर्गत सारंगढ़ तहसील में गहरी राजनीतिक पैठ है तथा भाजपा से जुड़े मंत्री व नेता के साथ आये दिन उठ-बैठ रहता है एवं अंदरूनी तौर पर पाण्डेय जी राजनीति में सहभागिता निभाते हैं, चूंकि पाण्डेय जी जिम्मेदार पद पर पदस्थ है । इस कारण लोक सभा चुनाव में अन्य राजनीति पार्टी के विरोध में कार्य करते हुये चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं , जिसका अंदेशा व संदेह बनी हुई है। इस कारण प्रभारी मुख्य नपा अधिकारी, सारंगढ़ के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के बाहर स्थानांतरित किया जाना आवश्यक हो गया है। उक्त जानकारी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम् बाजपेयी जो की नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 के युवा पार्षद भी है उन्होंने जानकारी देते हुऐ जिला निर्वाचन अधिकारी इस विषय पर गंभीरता से विचार कर कार्यवाही करें अन्यथा युवा कांग्रेस द्वारा आंदोलन की बात कही।