जिला बनते ही सारंगढ़ थाने मे नए टी आई की पोस्टिंग
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
अवैध शराब माफियाओं और बदमाशों पर होगी कार्रवाई –
सारंगढ़। सारंगढ़ जिला निर्माण होते ही प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने मे जिला प्रशासन कोई कसर नही छोड़ रही है। बेहतरीन पुलिस वर्क का प्रदर्शन करने वाले लोकप्रिय श्री विवेक पाटले, शांत गंभीर श्री सीताराम ध्रुव के बाद कोसीर थाना प्रभारी विजय पैकरा जी को सारंगढ़ थाने का प्रभार सौंपा गया है। विजय पैकरा पूर्व मे पुसौर, कोसीर सहित विभिन्न थानों मे अपनी सेवाएं दे चुके हैँ। उनका अनुभव और जोश निश्चित ही सारंगढ़ को जिला के साथ प्रदेश मे अच्छी छवि के साथ चिन्हांकित करेगी इसमे कोई संदेह नही है।
प्रत्येक गरीब और कमजोर जनता की सहायता के लिए सारंगढ़ पुलिस सदैव तैयार – नव पदस्थ सारंगढ थाना प्रभारी विजय पैंकरा ने बताया की मै सारंगढ़ थाना क्षेत्र के समस्त आम जनता से निवेदन करता हुं की वो मेरे कार्यकाल मे पुलिस को अपना हितैषी समझें, और आसपास हो रही अवैध कार्यों की सूचना बेझिझक दें, और अपने साथ हो रहे अन्याय पर तत्काल सूचित करें। श्री पैंकरा ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने पर सभी जीले वासियों को हार्दिक बधाई भी प्रेषित की है।