जिला व नगरीय प्रशासन ने नव नवाचार के साथ निकाला स्विप कैंडल मार्च
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, अनिकेत साहू उपनिर्वाचन अधिकारी, संजू पटेल सीईओ, राजेश पांडे सीएमओ के साथ 300 मानव श्रृंखला ने जलाये कैंडल
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में मतदाता जागरूकता को निरंतर नित्य नए प्रयासों से आगे बढ़ाते जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले के नोडल अधिकारी व स्वीप के कार्यक्रम अधिकारी हरिशंकर चौहान जी और नगरी प्रशासन के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट से भारत माता चौक तक नव नवाचार के माध्यम से स्विप कैंडल मार्च निकला गया। जिसमें 300 से भी अधिक मानव श्रृंखला ने हिस्सा लिया और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
आज संध्या 5:00 बजे जिला कलेक्टर से नगरीय प्रशासन के तत्वाधान में 300 से अधिक मानव श्रृंखला के साथ कैंडल मार्च निकाला गया, जिला नोडल अधिकारी और स्वीप के कार्यक्रम अधिकारी हरिशंकर चौहान, अनिकेत साहू अप निर्वाचन अधिकारी, नगर पालिका सीएमओ राजेश पांडे के साथ जनपद पंचायत सीईओ संजू पटेल ने अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता दीदी के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता का अलख जगाने जिला कलेक्टर से भारत माता चौक तक कैंडल मार्च निकला। भारत माता चौक में आवागमन को बिना बाधित किये सभी ने गोल चक्र के स्वरूप कैंडल जलाकर हाथ में कैंडल पकड़ मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई और आम जनता से मतदान के महापर्व पर हिस्सा लेने की अपील की। मतदाता जागरूकता को लेकर सभी ने गगनचुंबी नारे लगाए। उक्त अवसर पर अधिकारी कर्मचारी मीडिया और गणमान्य जन की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एसएन भगत, विहान समूह समन्वयक तंबोली, नगर पालिका उपयंत्री उत्तम कवर, लोकेश्वर पटेल शास महाविद्यालय, अतिरिक्त बीईओ मुकेश कुर्रे, सुदीप प्रधान आत्मानंद प्राचार्य, ट्रेनर हरिकिशन डनसेना, खेल एवम युवा कल्याण विभाग प्रभारी कौशल ठेठवार, बलभद्र पटेल सचिव संघ जिलाध्यक्ष, बृजभूषण पटेल सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष, महावीर चौहान, सहसराम साहू nss, महेंद्र केजरीवाल समाज सेवी, संतोष अग्रवाल अग्रवाल सेवा संघ अध्यक्ष, घनश्याम बंसल, पत्रकार गण गोल्डी नायक, भरत अग्रवाल, धीरज बरेठ, नत्थू अग्रवाल नपा से प्रीतम देवांगन, गोविंद साहू, रोशन यादव, पुष्पलता सिंह, गोपाल राजू यादव, आलोक मिश्रा, रविंद्र नामदेव, संजू यादव, राजा साहू, विहान समूह, स्व सहायता समूह, स्वच्छता दीदी और गणमान्य जन बड़ी संख्या में शामिल रहे।