जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल ने जिले के बीईओ की ली बैठक
“प्रखरआवाज@न्यूज”
2014 से स्काउट खेलकूद एनसीसी और रेड क्रॉस फंड की जानकारी और पावती जमा करें प्राचार्य
प्रशासन के निर्देश, पेंशन और कोर्ट प्रकरण का समय पर निपटारा हो
जिले में शिक्षा की गुणवत्ता पर होली के बाद प्रचार्यो के साथ होगी बैठक
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल ने आज जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ, अतिरिक्त बीईओ, बीआरसी की मैराथन बैठक ली।
बैठक दरमियान सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को समस्त प्राचार्य को 2014 से स्काउट खेलकूद एनसीसी और रेड क्रॉस फंड के जानकारी प्रपत्र एवं पावती जमा करने के लिए निर्देशित करना, शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों और आदेशों पर तत्काल कार्य करना, रुके मामलों के साथ पेंशन और कोर्ट के प्रकरणों का जल्द निराकरण करना को निर्देशित करने को कहा। उन्होंने जिले भर में शिक्षा तंत्र को मजबूत करने शिक्षा की गुणवत्ता में और ज्यादा सुधार करने के विषयों पर जल्द ही होली के बाद प्राचार्य के साथ आवश्यक बैठक कर कार्य योजना के साथ अनुशासित रूप से कार्य करने का निर्देश जारी करने जैसे विषयों पर चर्चा की। होली के बाद विभागीय समीक्षा बैठक करने की बात कही। पदभार संभालने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शिक्षा तंत्र को मजबूत करने की दिशा पर पहल करते हुए एक टीमवर्क और व्यवस्थित कार्य योजना के साथ कार्य करने की दिशा पर पहल की है।