जिला सहकारी बैंक जिला जांजगीर में अवयवस्था को लेकर किसान हो रहे है परेशान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ विदित हो की भूपेश बघेल की सरकार किसानों हित्तैसी सरकार है जो किसानों के हर समस्या को सुनती है परंतु प्रशासन में बैठे कुछ आला अधिकारी भूल गए है की किसानों से देश चलती है। जिला सहकारी बैंक जाँजगीर के मुख्य शाखा सहित सभी ब्रांच में किसानों को एटीएम व चेक बुक अनिवार्य रूप से प्रदान करते हुए किसानों को समय पर त्वरित भुगतान की व्यवस्था किये जाने की माँग साथ ही प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी हमारी सरकार द्वारा किसानों की धान खरीदी की जा रही है। अन्नदाता (किसान) अपने खून पसीने से कड़ी मेहनत कर इस वर्ष धान की अच्छी पैदावार किये हैं। शासन द्वारा निर्धारित दर व खरीदी केन्द्रों में धान की बिक्री कर रहे हैं। किसान द्वारा बिक्रीत धान की राशि जिला सहकारी बैंकों में उनके खाते में सीधे जमा हो जाता है। उक्त राशि के आहरण के लिए संबंधित बैंक में किसानों के साथ दुर्व्यवहार तो होता ही है, साथ ही बैंक प्रबंधन अपने नियमों का हवाला देकर समुचित भुगतान भी नहीं किये जाने की बात भी सामने आयी है जो कि अत्यंत शर्मनाक एवं निंदनीय है। बैंक प्रबंधन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। अन्नदाता किसानों को उनकी मेहनत की कमाई के भुगतान प्राप्त करने के लिए उन्हें एटीएम व चेक बुक अनिवार्य रूप से तत्काल उपलब्ध कराये जाने की माँग हैं, ताकि अन्नदाता अपनी इच्छा व सुविधानुसार भुगतान प्राप्त कर सके। जो कि अन्नदाता के लिए सम्मान व गर्व की बात होगी। इसी तारतम्य में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने विरोध रैली निकाल कर बैंक के पास हल्ला बोल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । वहीं किसान कांग्रेस के अरुण गुड्डू यादव प्रदेश महासचिव प्रभारी बिलासपुर संभाग एवम कमल साव काका जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपसथित रहे।