जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सामाजिक कोर कमेटी की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न
“प्रखरआवाज”
सारंगढ़ डोंगरीपाली न्यूज़/ नवीन जिला अस्तित्व आने के बाद सभी संगठनो ने जिला को विस्तार करने के लिये जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को तेज कर दिए हैं। वही चौहान ,गांडा, समाज के लोगो ने भी अपनी संगठन की विस्तार करने की लिये पहले की सभी पदों को शिथिल करते हुए जिले में 45 कोर कमेटी की सदस्य बना दिया गया है। बरमकेला के 15 कोर कमेटी की बैठक शनिवार को पी डब्ल्यू, डी रेस्ट हाउस में रखी गई थी ।जिसमे जिला अध्यक्ष जिला कमेटी व ब्लाक की चुनाव के नियम संबंधित चर्चा हुई वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता गोपाल बाघे ने कहा कि सबसे पहले 45 कोर कमेटी की सहमति से जिला को विस्तार करते हुए सारंगढ़,उलखर-कोशीर, बरमकेला, सरिया,डोंगरीपाली, सरसींवा,भटगांव,बिलाईगढ़ को 8 समाजिक ब्लाक बनाया जाए। उसके बाद जिला अध्यक्ष व जिला कमेटी की पद पर 6 माह के लिये मनोनीत किया जाना चाहिये मनोनीत जिला अध्यक्ष व कमेटी के द्वारा पूरे जिला में सदस्यता अभियान कराके ब्लाक,व आठगवाह कमेटी की चुनाव कराने के बाद जिला की चुनाव के लिए कम से कम 5 हजार समाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष व जिला कमेटी की पद पर चुनाव होनी चाहिए। इस अवसर पर विशिकेशन चौहान, संकीर्तन नन्द,कार्तिक चौहान,चुड़ामणि चौहान,भुवन चौहान, लक्ष्मण चौहान, बेदप्रकाश चौहान, धर्मेंद्र चौहान, गोकुल दीप, शर्मा चौहान, गोवर्धन चौहान,हुरषिकेस चौहान, कोर कमेटी की सदस्य उपस्थित थे।