जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने जिला भाजपा ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज
“प्रखरआवाज@न्यूज”
मंच से पूर्व विधायक गण जिला भाजपा अध्यक्ष एवं संगठन के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को किया उद्बोधित
कार्यकर्ताओं के उत्साह और सैकड़ो की उपस्थिति ने किया कार्यक्रम की सफलता को बया
सारंगढ़ न्यूज़ सारंगढ़ जिला मुख्यालय अग्रसेन भवन में जिला भाजपा द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ किया गया और कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया गया उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन से जहां कार्यकर्ताओं में अतः उत्साह देखने को मिली वही कार्यकर्ताओं की भीड़ में कार्यक्रम की सफलता को बयां कर दिया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंच वंदन कर मंचिस भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जलन पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर सुश्री कामदा जोल्हेे श्रीमती शिवमती सारधन चौहान वरिष्ठ भाजपा भुवन मिश्रा टीकाराम पटेल राजेश अग्रवाल अमित अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरिनाथ खूंटे रामकृष्ण नायक पुनीत चौहान रोशन पांडा आसीन रहे। जहां मंच का सफल संचालन जिला भाजपा महामंत्री अजय गोपाल जी ने किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रखर वक्ताओं ने भाजपा के समयदायनी कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताया। उन्होंने शासन प्रशासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार राम जन्मभूमि से जुड़े 22 जनवरी के कार्यक्रमों संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता आगामी चुनाव की तैयारी जैसे कई विषयों पर अपनी राय रखते हुए अपने अभिभाषण से कार्यकर्ताओं को उर्जित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ नायक, जुगल केसरवानी जगन्नाथ केसरवानी ज्योति पटेल दुर्गा सिंह ठाकुर मनोज मिश्रा पाषर्द गण सत्येंद्र सिंह बारगाह अमित तिवारी मयूरेश केसरवानी श्रीमती नंदनी वर्मा श्रीमती देव कुमारी लहरे अरविंद खटकर परिमल चंद्र मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे भूषण चंद्र चिंताराम साहू पटेल जी मनोहर नायक भूतनाथ पटेल मनीष नायक राजू नायक भाजपा के सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।