CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

जिला स्थापना के बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ का पहला स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ में विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने किया ध्वजारोहण

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने दिखाया जौहर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 अगस्त 2023/ जिला स्थापना के बाद नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में पहला स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास वातावरण में गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने मुख्य समारोह स्थल खेलभांठा सारंगढ़ में ध्वजारोहरण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का प्रारंभिक वाचन किया और कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने संदेश का वाचन पूर्ण किया। समारोह के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुति दी गई। समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने समारोह स्थल खेलभांठा सारंगढ़ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के उपरान्त उन्होंने कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह केे साथ परेड का निरीक्षण किया तथा समारोह में सम्मिलित सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। समारोह में पुलिस के जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया और राष्ट्रपति की जयकार की गई। उत्साह व उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गयेे। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली तथा प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड में जिला पुलिस बल, स्कूली बच्चे, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड के बालक-बालिका शामिल थे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों में आकर्षक नृत्य किया। उन्होंने मनमोहक वेशभूषा में बेहतर ढंग से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों का हुआ सम्मान
समारोह में पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया, जिन्होंने विभिन्न मोर्चों में अपनी सेवाएं देते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। सम्मानित होने वालों में सरसींवा के सपूत शहीद उप निरीक्षक विवेक शुक्ला के परिजन को और ग्राम बम्हनपुरी के सपूत ट्रेड आरक्षक नंदकुमार साहू के परिजनों को, बरमकेला के ग्राम सण्डा के सपूत शहीद आरक्षक सुभाष बेहरा के परिजन को और सारंगढ़ के ग्राम कपिस्दा के सपूत शहीद आरक्षक वीरसिंह श्रीवास के परिजन को सम्मानित किया गया।
पूर्व सैनिक श्री जायसवाल का हुआ सम्मान– इसी तरह स्थानीय प्रतापगंज वार्ड निवासी पूर्व सैनिक श्री शत्रुघन जायसवाल (इंटेलिजेंस कॉर्प.) को कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय में शामिल होकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों से लोहा लेने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र और शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए3 सम्मानित –
मुख्य अतिथि श्रीमती जांगड़े एवं कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मार्च पास्ट प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके साथ-साथ सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रशस्ति-पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
परेड प्रदर्शन: सीनियर वर्ग में पुलिस को प्रथम और एनसीसी सीनियर डिवीजन को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जूनियर वर्ग में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारंगढ़ के जूनियर विंग को प्रथम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारंगढ़ के जूनियर डिवीजन को द्वितीय और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के सीनियर डिवीजन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल हरदी को प्रथम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारंगढ़ को द्वितीय और सीपीएम नेशनल स्कूल सारंगढ़ को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बेहतर प्रदर्शन और उत्साह के लिए प्रांजल मानसिक दिव्यांग कल्याण स्कूल सारंगढ़ के नन्हें बालक-बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग श्रीमती पद्मा घनश्याम मनहर, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद सारंगढ़ श्रीमती सोनी अजय बंजारे, उपाध्यक्ष श्री रामनाथ सिदार, सदस्य गौसेवा आयोग श्री पुरूषोत्तम साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ श्रीमती मंजू मालाकार, जिला पंचायत रायगढ़ के सभापति श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज सहित संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम श्रीमती मोनिका वर्मा, नोडल अधिकारी पंचायत श्री हरिशंकर चौहान सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे। जिले के अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button