CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

जे एल बंजारे बने अभिभाषक संघ भटगांव के अध्यक्ष निर्वाचन से चुनाव हुआ सम्पन्न

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

भटगांव : गुरुवार को अभिभाषक संघ भटगांव के नव निर्वाचित अध्यक्ष जगन्थिया बंजारे एवं नवनिर्वाचित सचिव डगेश्वर खटकर जिसमें निर्विरोध उपाध्यक्ष धनसिंह सिदार,सह सचिव चन्द्रशेखर रत्नाकर, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव विनोद बंजारे , संरक्षक के पद पर हुलेश्वरकांत महिलांने, कार्यकारिणी सदस्य काजल सोनवानी,प्यारे लहरे,रोहित कुमार बघेल,एम एल चन्द्रा, श्रीमती पुष्पा गुप्ता, दिनेश बघेल ,सम्मेलाल रत्नाकर आदि अधिवक्ताओं को मनोनीत किया गया।
विदित हो कि अभिभाषक संघ भटगांव का कार्यकाल पूर्ण होने से दिनांक 03/08/2023 को बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से भंग कर दिया गया था। अभिभाषक संघ भटगांव के संविधान/बायलाज के अनुसार विधिवत निर्वाचन जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामसायसिंह बघेल ,सहायक निर्वाचन अधिकारी डी पी कुर्रे द्वारा कार्यवाहक/प्रशासक अध्यक्ष जे एल बंजारे को आगामी चुनाव तक अधिवक्ता संघ का संचालन किया जाना प्रस्तावित था। जिसके तारतम्यता में अभिभाषक संघ भटगांव निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव कराने के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 07/01/2024 को किया गया। नामांकन फॉर्म वितरण दिनांक 16/01/2024 को किया गया।जिसमें अध्यक्ष पद हेतु जे एल बंजारे व जीवन लाल कुर्रे और सचिव के लिए कन्हैयालाल जांगड़े व डगेश्वर खटकर, ने फार्म लिया। नामांकन फॉर्म जमा दिनांक 17/01/2024 को अध्यक्ष व सचिव ने फॉर्म जमा किया। शाम को फॉर्म वापसी का समय था । मतदान दिनांक 18/01/2024 को 11 बजे से 2 बजे तक फिर दोपहर 3 बजे मतगणना के परिणाम की घोषणा विधिवत किया गया। जिसमें नव निर्वाचित अध्यक्ष पद के लिए जे एल बंजारे और सचिव पद के लिए डगेश्वर खटकर निर्वाचित हुए। निर्वाचन का कार्य सम्पन्न होने के बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय भटगांव के न्यायाधीश वर्ग-2 श्री के एम शर्मा जी से मुलाकात किया गया।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज के पद पर चयनित श्री लव कुमार लहरे जी का आगमन हुआ । उन्हें इस अवसर पर संघ के अधिवक्ताओं ने स्वागत व बधाइयां दिया।
अभिभाषक संघ भटगांव के प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता जे लहरे, यशपाल सिंह, एन के पात्रो,डी एन लहरे ,सोहन जसवानी ,विक्रम प्रताप सिंह,आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button