झरपडीह में आयोजित रासेयो के शिविर में श्रीराधाकृष्ण हास्पिटल की टीम नें विभिन्न बिरामियों से बचाव के लिए दिए उपयोगी टिप्स

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
बच्चों को स्वास्थ्य की जानकारी व स्वास्थ्य का लाभ मिले – श्रृंखला नायक सरपंच
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर ग्राम झरपडीह में शामिल हुए ड़ा दिनदयाल साहू तथा श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल की टीम
ड़ा दिनदयाल साहू ने बच्चों को स्वच्छता तथा स्वास्थ्य का महत्व बताया
सारंगढ़ न्यूज़/ ड़ाक्टर्स ने बच्चों को बताया कि मानसिक हेल्थ क्या होता है और इसे कैसे ठीक किया जाता है
हॉस्पिटल स्टाफ़ दीप्ति जोसेफ तथा सोनी कोसले ने बच्चों को पर्सनल हाइजीन के बारे में भी ट्रेनिंग दी तथा उपस्थित सभी बच्चों को मेडिकल हैंड वॉशिंग का ट्रेनिंग दिया गया तथा उससे सम्बंधित पोंप्लेट भी बाटा गया
उक्त अवसर पर श्रीमती मीरा धरम जोल्हे जी जिला मंत्री भाजपा, देवेन्द्र रात्रे मंडल अध्यक्ष भाजपा मंडल भेड़वन गुडे़ली डॉक्टर दीनदयाल साहू जी राधा कृष्णा हॉस्पिटल सारंगढ़, आशा किरण मिंज जी कार्यक्रम अधिकारी, मयंक देवांगन जी सर्विस कोऑर्डिनेटर,हेमलाल लाल देवांगन जी श्री राधा कृष्णा हॉस्पिटल स्टाफ़ , सोनी कोसले Srk स्टाफ़, दीप्ति जोसेप जी Srk स्टाफ़,गजेन चौहान सर ज सहस राम साहू सर जी छात्राको शिविर का महत्व बताते हुए अलग-अलग विषयों पर अपना वक्तव्य रखें साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।