झीरम की 9वी बरसी में शहीद नंद कु पटेल अमर रहे के नारों से गूंज उठा सारंगढ़ कांग्रेस कार्यालय
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
जिलाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसियों एवं कार्यकर्ताओं ने झीरम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सारंगढ़ न्यूज़/ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को याद कर जिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार जी की उपस्थिति में आज सारंगढ़ नगर व ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा बस स्टैंड कांग्रेस कार्यालय में अपने चहेते नेता शहीद नंद कुमार पटेल जी के साथ झीरम में शहीद हुए शहीद महेंद्र कर्मा, शहीद उदय मुदलियार, शहीद योगेंद्र शर्मा, शहीद दिनेश पटेल के साथ लगभग 30 अमर शहीद एवं जवानों की 9 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
गौरतलब हो कि विगत 9 वर्ष पूर्व झीरमघाटी में कांग्रेस के 29 से भी अधिक जन नेताओं और जवानों को नक्सलियों ने बर्बरता पूर्वक नरसंहार कर गोली मारी थी। आज झीरम घाटी के 9वी बरसी पर उन शहीदों और जवानों को नमन करते हुए सारंगढ़ कांग्रेस परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद नंद कुमार पटेल अमर रहे, दिनेश पटेल अमर रहे, महेंद्र कर्मा अमर रहे जैसे शहीदों के लिए नारे लगाकर उन्हें याद किया।
उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, सूरज तिवारी, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जिप सभापति, मंजू लता राजेश आनंद सेवादल महिला प्रदेश संयोजक, सरिता गोपाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नपा, राकेश पटेल जेल संदर्शक, परमानंद डेन्जारे, भूपेंद्र सिंह ठाकुर आईटी सेल जिलाध्यक्ष, धीरज यादव नगर उपाध्यक्ष, दिलीप शर्मा ब्लॉक महामंत्री, सुनील यादव पार्षद, अनु जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष द्वय विनोद भारद्वाज, रमेश खूंटे, बबलू बहिदार, दुर्गेश स्वर्णकार, नागेश्वर महंत, दामोदर देवांगन, नंदू मल्होत्रा रामसिंग ठाकुर, मिलन दास महंत, श्रवण थूरिया, योगेश मनहर, सत्यम बाजपाई, अरुण निषाद, तरुण, शंकर, आदि कार्यकर्ता गण शामिल रहे।