CHHATTISGARHSARANGARH

टिमरलगा में मड़ई मेला राउत नाचा महोत्सव में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ न्यूज़/ नाथल दाई की पावन धरा ग्राम टिमरलगा में भव्य एकदिवसीय मड़ई मेला राउत नाचा का आयोजन किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिला पंचायत सभापति, श्री चंद्र कुमार नेताम जनपद पंचायत सभापति,श्री मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष जनपद सभापति, श्री गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि श्रीमती मीनू महेंद्र पटेल सरपंच, श्री ईश्वर पटेल, श्री सुंदरमणी पटेल श्री उमेश पप्पू अग्रवाल श्री महेंद्र गुप्ता राजीव मितान क्लब समन्वयक,श्री प्रखर यादव, श्री नरसिंह पटेल,श्री भारत पटेल युवा कांग्रेस नेता सागर दीवान उप सरपंच कमलेश रात्रे, सरपंच नवधा बनज, सरपंच प्रतिनिधि विनोद मधुकर एवं गांव के जनप्रतिनिधि और गणमान्य जनों की उपस्थिति में भव्य मड़ाई मेला राउत नाचा का आयोजन किया गया जहां सर्वप्रथम आयोजक परिवार ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम जनपद पंचायत सभापति चंद्र कुमार नेताम ने संबोधित किया और मड़ाई मेला आयोजन के लिए आयोजक परिवार एवं ग्राम वासियों को बधाई देते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े को बेहतर विधायक बताते हुए कहा कि विधायक हो तो सारंगढ़ जैसा हो जो 24 घंटे लोगों की सेवा में उपस्थित रहती है उन्होंने हमारे सारंगढ़ को जिला की सौगात दी है ऐसे विधायक हमें बार-बार बनाना चाहिए और और हम सब मंत्री के रूप में सारंगढ़ विधायक को देखना चाहते हैं आगे कार्यक्रम को जिला पंचायत सभापति श्रीमती तुलसी बसंत ने संबोधित किया और राउत नाचा मड़ाई मेला आयोजन के लिए आयोजक परिवार को बधाई देते हुए कहा कि गांव में ऐसे आयोजन होने से खुशी का माहौल रहता है और सभी इकट्ठे होते हैं इसी बहाने हमारी भाई बहन माताओं को घर से बाहर निकलने का अवसर मिलता है और आज हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में राउत नाचा कर्मा को बढ़ावा दे रही है जो खुशी की बात है आप सबके आशीर्वाद से मैं आज यहां उपस्थित हूं हमारे बसंत जी नहीं है लेकिन मैं आप सबके ताकत व आशीर्वाद के कारण आपके बीच आती हूं ऐसे ही आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखना मैं हमेशा आप सब के सुख दुख में खड़ी रहूंगी अंत में कार्यक्रम को विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ में राउत नाचा कर्मा को सभी जगह महत्व देते हैं और ऐसे आयोजन होने से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलती है आज प्रदेश में छत्तीसगढ़िया सरकार है जिसके कारण छत्तीसगढ़ की संस्कृति को हम सब जान रहे हैं पूर्व में सभी वक्ताओं ने प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताया आप सब समझदार हैं मैं आप सबसे ज्यादा नहीं बोलना चाहती आगे भी इस तरह के आयोजन आप सब कराते रहें अब सबको पता है कि हमारी सरकार जो कहती है वह करती है आप सबका गांव जिले के बराबर है सारंगढ़ के जिला बनने से आप सबको नजदीक में सुविधा मिलेगी जो खुशी की बात है आप सब का आशीर्वाद और प्यार मुझ पर हमेशा बना रहे मैं यही कामना करती हूं आप सबको बधाई मड़ाई मेला राउत नाचा के अवसर पर मेला में विभिन्न जगहों से आए राउत नाचा पार्टी ने भव्य प्रस्तुति दी साथ ही सिनेमा,सर्कस, झूला मेला में चार चांद लगा रहे थे और समस्त क्षेत्रवासीयों ने मेले का आनंद उठाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button