टेंगनापाली में गायों की अकाल मौत के बाद अब कुएं में गिरी तीन गाय
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
दोपहर से गिरी गायों को निकालने में नाकाम रहा नगर पालिका अधिकारियों को जानकारी तक नहीं
सारंगढ़ में दिनों दिन गायो की मौत का चल रहा सिलसिला, गौ रक्षको की चुप्पी
सड़कों चौक चौराहे पर बैठे मवेशियों को लेकर नगर पालिका और प्रशासन की कोई पहल नहीं
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगरीय क्षेत्र में इन दिनों गायों की मौत का सिलसिला निरंतर जारी है। सूत्रों की माने तो विगत दिनों नगर पालिका वार्ड क्रमांक 3 टेंगना पाली मोहल्ले के खेत में आधा दर्जन गायों की मृत्यु के बाद अब टेंगनापाली वार्ड में खुले गड्ढे नुमा पुराने कुंवे में तीन गायों के गिरने की खबर सामने आई है। सूत्रों की माने तो जैसे तैसे एक गाय को निकाला गया है लेकिन रात होते तक दो गए अब भी फसी हुई है। अधिकारियों और नगर पालिका की पहल न होने पर मीडिया के द्वारा सारंगढ़ एसडीएम वासु जैन को इसकी सूचना दी गई वहीं नगर पालिका के कर्मचारियों को भी टेलिफोनिक जानकारी तत्काल दी गई। रात्रि 10:00 बजे तक नगर पालिका की विशेष कार्यवाही नजर नहीं आई। गौरतलब हो की सारंगढ़ के चौक चौराहे मुख्य मार्ग में बड़ी संख्या में मवेशी बैठे हुए हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है वही दुर्घटना की स्थिति भी बनी हुई इस ओर अब तक प्रशासन या नगर पालिका के द्वारा कोई उचित पहल नहीं की गई है जो पूरी तरह से बेसूध नजर आए और उनकी ये बेशुधगी के चलते बेजुबान जानवरों की मौत हो रही है वही गौ माता की बात करने वाले बड़े-बड़े समाजसेवी हिंदू नेता गौ रक्षक इस पूरे घटनाक्रम से नदारत और चुप्पी साधे बैठे हैं।