CHHATTISGARHSARANGARH

ठंड से बचाने झुग्गी- झोपड़ीयों के रहनवासियों को किए वस्त्रदान.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ न्यूज़/ सेवा बस्ती सारंगढ़ के अधिकतर परिवार जो खुले आसमान के नीचे झुग्गी- झोपड़ीयों में गुजर- बसर करते हैं वहाँ जाकर सेवा भारती सारंगढ़ अध्यक्ष समाज सेवी सतीश यादव ने गरीब और असहाय लोगों के इस ठिठुरती ठंड की दयनियता को ध्यान में रखते हुए मौसम की मार से बचाने के उद्देश्य से कम्बल, शाल, जैसे गर्म कपड़े बांटे। उस दौरान लोगों में आतुरता बनी हुई थी की हर बार यथासंभव सहयोग के लिए क्षेत्र व जन हित के सेवाओं में उपस्थित होने वाले सतीश यादव जी का आपेक्षित आँखों से अप्रत्यक्ष आभार व्यक्त करें। गर्म कपड़े वितरण कर आगे अन्य किसी समस्या और आवश्यकता की विषम परिस्थितियों में भी एक परिजन की भाँति साथ खड़े होने का आस्वासन समाज सेवी सतीश यादव जी के द्वारा दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button