छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

डॉ. राजेश नायक को इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर में मिला अहम दायित्व

अघरिया समाज का गौरव बढ़ाने से केन्द्रीय पदाधिकारियों ने दी बधाई

सारंगढ़।इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र में पदस्थ प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक (F.M.P.E .) डॉ. राजेश कुमार नायक को फार्म मशीनरी एवं पॉवर इंजिनियरिंग विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश को कुलसचिव द्वारा जारी करते हुए बताया गया है कि इस दायित्व के तहत डॉ.राजेश कुमार नायक को समस्त प्रशासनिक एवं वित्तिय अधिकार प्रदान किये गए है।
डॉ.राजेश नायक मूलतः बरमकेला विकास खण्ड के ग्राम झनकपुर निवासी हैं आपके पिता स्व. डॉ. लक्ष्मण नायक एक प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं आकाशवाणी सम्बलपुर के आमंत्रित विशेष प्रवक्ता रहे है डॉ. लक्ष्मण नायक की कई रचनाएं प्रकाशित हो चुकी है वे जापानी शैली के हाईकु कविता के सिद्धहस्त एवं दक्ष रचनाकार थे।
डॉ. राजेश नायक के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अनेक विद्यार्थी कृषि एवं अनुसंधान क्षेत्र में अपनी दक्षता से विशेष पहचान बना चुके है। अब तक 24 पेटेंट एवं 250 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है आपके निर्देशन में अब तक 15 छात्र पीएच डी कर चुके है।
डॉ. राजेश नायक को कृषि महाविद्यालय में विभागाध्यक्ष के रूप में अहम दायित्व मिलने से अखिल भारतीय अघरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल सहित समस्त पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अघरिया समाज क केन्द्रीय सचिव भोजराम पटेल ने बताया कि डॉ. राजेश नायक की उपलब्धि हमार समाज के लिए गौरवान्वित करने वाला विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button