CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ की विभिन्न मामलों मे कार्यवाही जारी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ न्यूज/ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति० पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा लगातार शराब में संलिप्त अपराधियो एवं आदर्श आचार सहिंता के संबंध में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सारंगढ़ सिटी में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी भावना सिंह के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत निम्न कार्यवाही किया गया- धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट में आरोपी हरिशंकर सिदार पिता धनीराम सिदार उम्र 20 वर्ष सा० कर्राढ़ोढ़ी के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला 10 लीटर कीमती 1000 रु० जप्त किया जाकर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, धारा 36 (च) आबकारी एक्ट में आरोपी दुधनाथ चौहान पिता जोगीराम चौहान उम्र 29 वर्ष सा० कर्राढ़ोढ़ी थाना सिटी कोतवाली सांरगढ को सार्वजनिक स्थान पर मदिरा पान करने की मुखबिर सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल कर्राढोढ़ी के सामने पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 90 एमएल देशी प्लेन मदिरा कीमती 45 रू० जप्त किया गया है।
धारा 36 (च) आबकारी एक्ट मेंआरोपी ललित टण्डन पिता स्व०तुलसीदास उम्र 22 वर्ष सा० भंवरादादर थाना सिटी कोतवाली सांरगढ को सार्वजनिक स्थान पर मदिरा पान करने की मुखबिर सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल भंवरादादी के सामने पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 90 एमएल देशी प्लेन मदिरा कीमती 45 रू० जप्त किया गया है वहीं धारा 4,5,10 छ०ग० कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004- प्रकरण में प्रार्थी दीपक साहू निवासी खजरी के द्वारा ग्राम छिंद गठियाडेरा में कुछ व्यक्ति द्वारा लगातार गौ हत्या एवं गाय के मांस रखने खाने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना सिंह के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टॉफ तत्काल घटना स्थल ग्राम छिंद गठियाडेरा के पास जाकर घेराबंदी कर आरोपीगण- 1. राजू मिरी पिता सुखरू मिरी उम्र 23 वर्ष उम्र छिंद 2. यादराम मिरी पिता बुंदरू मिरी उम्र 50 वर्ष सा० छिंद 3. रामकुमार मिरी पिता भोगीलाल मिरी उम्र 27 वर्ष सा० छिंद को पकड़ा गया जो पुलिस को देख कर भाग रहे थे जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 03 किलो ग्राम गौ मांस जप्त किया जाकर आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भावना सिंह, सउनि राजेश यादव, सउनि नंदराम साहू, सउनि सुनिता अजगल्ले, प्र०आर० 53 लखनलाल जाटवर, 134 पुरुषोत्तम राठौर, 191 राधे निषाद, 328 भुनेश्वर चंन्द्रा, म०आर०-192 शंकुतला जायसवाल एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button