CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

दस जनपथ दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व वेणु गोपाल जी ने ली एल डी एम की बैठक

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

छग से नियुक्त 4 लोकसभा समन्वयक हुए शामिल, रायगढ़ लोस से अमित सिन्हा ने की शिरकत

एससी एसटी ओबीसी और अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में लोस व विस में संगठन और प्रत्याशियों को लेकर एसडीएम करेगी काम

न्यूज/ दस जनपथ दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिका अर्जुन खड़के जी ने एल डी एम लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन विभाग की बैठक को संबोधित किया उनके साथ के राजू एससी एसटी ओबीसी अल्प संखयक विभाग के चेयरपर्सन एआईसीसी, राजेश लिलोठिया एससी विभाग चेयरमैन एआईसीसी, शिवाजीराव मोघे चेयरमैन आदिवासी कॉन्ग्रेस एआईसीसी, श्री अजय यादव चेयरमैन ओबीसी डिपार्टमेंट एआईसीसी, इमरान प्रतापगढ़ी चेयरमैन अल्प संख्यक विभाग आईसीसी, विशेष रूप से शामिल रहे, इन्होंने एलडीएम ऐप को लांच किया उक्त अवसर पर पूरे भारत से एलडीएम के पदाधिकारी शामिल हुए। उक्त मैराथन बैठक सुबह से शाम तक चली जहां एलडीएम को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण बताया गया, छत्तीसगढ़ से 11 लोकसभा सीट से चार प्रमुख लोक सभा सीट के समन्वयको की नियुक्ति हुई थी जो उक्त बैठक में शामिल हुए, जिनमें रायगढ़ लोकसभा समन्वयक अमित सिन्हा ने भी शिरकत की उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात भी की और विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में उन्हें दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने की आश्वासन दिया। गौरतलब हो, कि एल डी एम लोक सभा और विधान सभा के एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक जैसे बाहुल्य सीटों पर उक्त विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button