दस बजे तक कर ही ले विसर्जन :- ए एसपी नाग
सारंगढ न्यूज / आज सारंगढ थाने में ए एसपी महेश्वर नाग के नेतृत्व में दुर्गा विसर्जन एवं ईद के तैयारियों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया था जिसमें डीएसपी मनीष कुंवर तहसीलदार शनि कुमार पैंकरा थाना प्रभारी विजय चौधरी विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूरज तिवारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल राजकमल अग्रवाल महेंद्र गुप्ता सहित अन्य कई दुर्गा समिति सदस्य व मुस्लिम समाज के नागरिकों की उपस्थिति रही जिसमें ए एसपी ने नागरिकों के सुझाव पर दोनों ही समाज के कार्यक्रम को रात्रि के दस बजे तक समापन करने सम्बन्धी निर्देश दिए गए ,वहीं दूसरी ओर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार दीपक थवाईत द्वारा अनियंत्रित बाईक चालकों व बाहरी व्यक्तिओं की आवाजाही पर मुसाफिरी दर्ज करने सम्बंधित सुझाव दिए गए जिस पर अमल करने के निर्देश भी ए एसपी ने थाना प्रभारी को दिया।वहीं दुर्गा विसर्जन या ईद के कार्यक्रम में डीजे के लिए विधिवत राजस्व विभाग से अनुमति व इस सम्बंधित सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन के निर्देश भी ए एसपी द्वारा देते हुए समस्त उपस्थितों को दोनों ही पर्व को शांति व सौहार्द से मनाने की अपील करते आभार व्यक्त किया गया।