दीक्षांत समारोह में एकता नायक को मिली बीडीएस डॉक्टर की उपाधि
“प्रखरआवाज@न्यूज”
बरमकेला अंचल को गौरवान्वित करती डॉ एकता नायक
लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत ही सफलता की सीढ़ी – एकता
कहते हैं किसी राक्षस के लिए किसी लक्ष्य को पाने के लिए समर्पण और कड़ी मेहनत आपको उसे लक्ष्य को पानी में सफलता दिलाती है ठीक इसी तर्ज पर बरमकेला अंचल की होनहार छात्रा एकता नायक को न्यू होरिजन डेंटल कॉलेज बिलासपुर में दीक्षांत समारोह के आयोजन में बीडीएस डेंटल डॉक्टर के लिए उपाधि से सम्मानित किया गया।
यहां यह बताना लाजिमी होगा की एकता नायक प्रारंभ से ही प्रतिभा संपन्न रही व कॉलेज में टॉपर भी रही है और डॉक्टरेट की पढ़ाई में निरंतर कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रही है। कड़ी मेहनत लगन से बीडीएस की उपाधि हासिल कर पूरे बरमकेला आंचल को उन्होंने गौरवान्वित किया है। एकटा नायक ने अपनी उपलब्धि के पीछे निरंतर कड़ी मेहनत अपने माता-पिता व परिवार जन का आशीर्वाद बताया उनके पिता राजेश नायक एवं माता शिवाय नहीं नायक पूर्व पार्षद ने इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर उनके परिवारजन राजेश नायक शिवानी नायक, राकेश नायक पूनम नायक, प्रेम नायक, यशोदा नायक, खीरसागर नायक, राजेश नीलिमा नायक, गोल्डी नायक दीपाली नायक, दुर्गेश नायक प्रियंका नायक, शैलेश नायक, श्रेयश, वेदांत, राजदीप, बरखा नायक अपने बीडीएस बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दी है।