दीवारों पर नारा लिखकर मतदाताओ को जागरूक कर रहा जिला प्रशासन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 31 मार्च 2024/ जिले के सभी मतदाताओं को जागरूक और मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर परियोजना निदेशक पंचायत सह नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान श्री हरिशंकर चौहान के निर्देशन में जिले के गांवों शहरों के दीवारों पर नारा लेखन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू द्वारा गाँव–गाँव में जमीनी स्तर पर आमजन को ज्यादा से ज्यादा मताधिकार के उपयोग के लिए जागरुक और प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये है, जिसके तहत मैदानी अमलो द्वारा विभिन्न स्वीप गतिविधियाँ जिले में संचालित करते हुए लोगो को जागरुक किया जा रहा है और मतदाता सामूहिक शपथ का आयोजन भी किया जा रहा है। दीवारों में नारा लिखा गया, उनमें प्रमुख रूप से है। सोच समझकर बटन दबाना, बहकावे में कभी ना आना"।। वोटर लिस्ट में नाम लिखायें, ईपिक कार्ड सभी बनवाएं।। मत देना अपना अधिकार, बदले में ना लो उपहार।। एक वोट से होती है जीत हार, वोट न कोई बेकार।।