
“प्रखरआवाज@न्यूज”
विधायक हुए शामिल बोले- हमारा मुल्क कौमी एकता और भाइचारे की मिशाल है
सारंगढ़ भटगांव न्यूज/ नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने रविवार को मदरसा में रोजा इफ्तार कराया जिसमें क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव चंद्र देव राय शामिल हुए रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदार एवं हिंदू-मुस्लिम भाई सहित कांग्रेस नेता भी शामिल हुए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि हमारा मुल्क कौमी एकता और भाईचारे की मिसाल है। जिसमें हम सब एक गुलदस्ते की तरह हैं। रमजान का मुबारक महीना भी हमारी जिंदगियों को खुशगवार बनाता है और महकाता है। हिंदू मुस्लिम भाइयों ने साथ-साथ रोजा इफ्तार कर नया इतिहास क़ायम किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव चंद्र देव राय,नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बिलाईगढ द्वारिका देवांगन, ग़ुलाम मुर्तजा खां, पूरीराम साहू, क़ृषि उपज मंडी अध्यक्ष ताराचंद देवांगन समीर रिज़वी,जलील खान जान मोहम्मद डाक्टर परमानंद साहू,मोईन खान सहित हिंदू मुस्लिम भाई शामिल रहे।