नगर पालिका परिषद मे छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के आयोजन के संबंध में राजीव युवा मितान क्लब शहर अध्यक्षों की हुई बैठक
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ की माटी में खुशबू में समाहित लोक कला एवं संस्कृति को आगे लाने के साथ राज्य सरकार छत्तीसगढ़िया खेलों को भी आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन पहली बार इसी मंशा से किया गया, जिसे भारी जनसमर्थन देखने को मिला।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बच्चे और युवाओं के साथ खेल मैदान से नाता तोड़ चुके बुजुर्गों ने भी पूरे जोशो-खरोश के साथ भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन कर लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर दिया।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में इस बार 16 तरह की खेलों में स्पर्धाएँ आयोजित होंगी, जिसमें दलीय एवं एकल श्रेणी में छत्तीसगढ़िया लोक-संस्कृति में रचे-बसे 8-8 तरह के खेलों को शामिल किया गया है।लगभग 2 महीने 10 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर को होगा। आयोजन को सफल बनाने सारंगढ़ नगर पालिका परिषद मे छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के आयोजन के संबंध में राजीव युवा मितान क्लब (शहर) के अध्यक्षों की बैठक 11 जुलाई को दोपहर 01 बजे नगर पालिका सभागार में आयोजित किया गया। विधानसभा समन्वयक महेंद्र गुप्ता , पिटीआई टीचर ठेठवार सर, कैवर्त सर द्वारा खेल सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल मे क्लब के सचिव उपस्थित होंगे।