नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे का मनाया गया जन्मदिन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
कांग्रेस कार्यालय युवा कांग्रेस कार्यालय और बीरपारा चौक जैसे कई जगह अजय बंजारे ने काटे केक
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ आंचल में युवाओं के चाहते समाज सेवा धार्मिक खेलकूद जैसे कार्यों में आगे रहकर अपना सब प्रतिशत देने वाले नगर पालिका के विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि का जन्मदिन नगर के कई वार्डों में उनके प्रेमियों सहयोगियों युवाओं पार्षदों और जन नेताओं द्वारा केक काटकर मनाया गया। सोशल मीडिया के हर ग्रुप में युवा तुर्क नेता अजय बंजारे जी को बधाइयां प्रस्तुत की जा रही थी तो वहीं नगर में पार्षद दल, कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने, सारंगढ़ बीरपारा चौक में युवा वर्ग ने उनके गृह निवास रेंजर पारा में मोहल्ले वालों ने, साप्ताहिक बाजार युवा कांग्रेस कार्यालय में जैसे कई जगह में केक काटकर उनके जन्मदिन को यादगार बनाया गया। अजय बंजारे जी ने इस अवसर पर अपने सभी चाहने वाले, बड़े बुजुर्गों, नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती सोनी अजय बंजारे अपने धर्मपत्नी, युवा वर्ग मीडिया के साथियों और उन तमाम सहयोगियों का अभिवादन किया जिन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दी। उनके उत्तम स्वास्थ्य लाभ की कामना की, उन्होंने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर मेरे लिए दुआ करने वाले सभी मित्रों सहयोगियों परिवार जनों को ईश्वर स्वस्थ और खुश रखे और ऐसा प्रेम एक परिवार की तरह हमेशा बना रहे। मैं निरंतर सारंगढ़ के हित में युवा साथियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करता रहूंगा।