CHHATTISGARHSARANGARH
नटवर अग्रवाल के हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ सारंगढ़ के मेन रोड में स्थित नटवर अग्रवाल के हार्डवेयर दुकान में आज शाम 8 बजे भीषण आग लग गई। आज इतनी भीषण थी कि आसपास के मकानों को भी चपेट में लेने की आशंका बढ़ गई थी। मौके पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और आग बुझाने का कार्य चल रहा है। आग इतनी ज्यादा लगी हुई है कि फायर ब्रिगेड एक गाड़ी का पानी खत्म हो गया लेकिन आग नही बुझ पाई है। लोगो की भारी भीड़ मौके पर जमा है। वही अभी आग लगने का कारण का पता नही चल पाया है। वही अभी भी आग बुझ नही पाई है। आग लगने से नटवर अग्रवाल के हार्डवेयर दुकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया है तथा लाखो रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।