CHHATTISGARHSARANGARH
नदी मे तैरते मिला अज्ञात लाश गले में लटका है फन्दा हत्या कर नदी मे फेकने की आशंका

*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ़ न्यूज़/ ज़िला के सारंगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम छर्रा में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब नदी के किनारे एक लावारिस लाश लोगों को तैरते हुए नज़र स्थानीय ग्रामीण और सूत्रों के अनुसार इस लाश के गले में रस्सी नुमा कुछ फ़सा है जो किसी हत्या की तरफ़ इशारा करता है?
शव का अभी तक पहचान नही हुआ है, ग्रामीणों के द्वारा सारंगढ़ थाना में सूचना कर दिया गया है, समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौक़े पर नही पहुँची थी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह ज्ञात हो पाएगी।