नवपदस्त डीईओ जे आर डहरिया ने जिला कलेक्टर से की भेंट

प्रखर आवाज न्यूज़
नवपदस्त जिला शिक्षा अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नए शिक्षा अधिकारी के रूप में बसना बीईओ जे आर डेहरिया ने आज जिला कलेक्टर पहुंचकर जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जी से गुलदस्ता भेंट कर सौजन्य मुलाकात की और पदभार ग्रहण किया तत्पश्चात वे सीधे जिला शिक्षा कार्यालय खेलभाटा पहुंचे, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों के उपस्थिति में उन्होंने पदभार ग्रहण किया।
गौरतलब हो कि श्री डहरिया महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक में बीईओ के पद में कार्यरत थे, शिक्षा विभाग में 2010 से बीईओ और विभिन्न शिक्षा अधिकारी के पद पर रहकर अपना सफलतम कार्यकाल पूर्ण किया है, जिन्हें लंबे समय से काफी अनुभव भी है।
सूत्रों की माने तो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के शिक्षा विभाग में लंबे समय से जिला शिक्षा अधिकारी के पद को लेकर मानो ग्रहण सा लगा हुआ है पहले नियुक्ति होती है फिर शिकायत फिर कार्यवाही। फिर दूसरे को पदभार दिया जाता है, फिर शिकायतों का दौर चलता है यह सिलसिला निरंतर चलता रहा है जिससे शासन-प्रशासन पर इस पद में नई नियुक्तियों को लेकर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है और कहीं ना कहीं जिले के शिक्षा विभाग के गतिविधियों और कार्यों पर भी गहरा प्रभाव पड़ता जा रहा है कुल मिलाकर शिक्षा विभाग राजनीति का एक अखाड़ा बनकर रह गया है, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल के पद से हटने के बाद वे भी न्यायालय की शरण में है अब प्रशासन ने नए जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में बसना बीईओ जे आर डहरिया को जिले के शिक्षा विभाग की कमान सौंपी है नई शिक्षा सत्र के साथ-साथ नए अधिकारी के लंबे कार्यकाल की जिलेवासी आस लगाए बैठे हैं।