नवरात्र के प्रथम दिन से ही नगर और ग्रामीण अंचल में विराजी मां दुर्गा
“प्रखरआवाज@न्यूज”
शहर के दुर्गा पंडालो में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ अंचल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र के प्रारंभ होने पर आज जगह-जगह पंडालो में विराजी मां दुर्गा।
शहर के आकर्षण का केंद्र बना जय स्तंभ चौक के दुर्गा पंडाल के साथ नया तालाब रोड, मछली पसरा, प्रतापगढ़, शिशु मंदिर रोड, बीरपारा, जेलपारा, बड़े मठपारा, फुल झरिया पारा, बाबा कुटी के दुर्गा पंडालो में मां दुर्गा विराजमान की गई और विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना हुई। शाम को दुर्गा पंडालो में श्रद्धालुओं ने भी पूजा की, दुर्गा उत्सव को लेकर शहर दुल्हन कि तरह सजा हुआ दिखा और पंडालो में श्रद्धालुओं के द्वारा मां की पूजा अर्चना की गई तथा भक्ति भाव के संगीत बजते रहे।
नवरात्र के प्रथम दिन सारंगढ़ नगर की मां समलेश्वरी मंदिर, मां काली मंदिर, कोसीर की कौशलाई दाई तथा टीमरलगा में मां नाथल दाई मंदिर में भी विधि विधान से भव्यता पूर्ण पूजा अर्चना की गई और श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हुई। दुर्गा पूजन के अवसर पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।