नव पदोन्नत प्रधान पाठक पदुमलाल सिदार का जिला युंका उपाध्यक्ष एवं सरपंच संघ सचिव विजय विक्की पटेल ने शाल व श्रीफल भेंट कर किया स्वागत
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज/ – आज दिनांक 28 नवंबर 2022 को विकास खण्ड सारंगढ़ के खरवानी छोटे संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला छातादेई के नव पदोन्नत पदुमलाल सिदार का कार्यभार ग्रहण दिवस के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं ग्राम पँचायत छातादेई के युवा सरपंच विजय विक्की पटेल सचिव सरपंच संघ के द्वारा उन्हें शाल व श्रीफल भेंट देकर बच्चों को अच्छी शिक्षा व उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने की बात कही तथा शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने एवं जिला स्तर में अपनी एक अलग नाम बनाने की बात कही जिस पर सिदार सर के द्वारा बच्चों के भविष्य के प्रति शत प्रतिशत योगदान देते हुए यथासंभव प्रयास करने की बात कही गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान शिव प्रसाद चौहान, उत्तम सीदार, अमृत लाल साहू, वेदकांत पटेल, वेलास कुजूर, योगेश साहू, जय प्रकाश सारथी, परखीत थुरिया, चेतन साहू, रामप्रसाद साहू, सिवधर साहू आदि शिक्षक ग्रामीण वी छात्र शामिल रहे।