नहीं रहना चाहते नवीन तहसील सरिया में डभरा वासी, नहीं हुई मांगे पूरी तो ग्रामवासी करेंगे उग्र आंदोलन
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
*हेमेन्द्रनाथ पटेल बरमकेला* / नवीन तहसील विकासखंड सरिया के गठन होने से पटवारी हल्का नम्बर 8 राजस्व निरीक्षक मण्डल में जुड़े होने के कारण नवीन तहसील सरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत डभरा व आश्रित ग्राम भवरपुर आ रहा है । तथा बरमकेला तहसील मुख्यालय से ग्राम पंचायत डभरा 3 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है , जबकि नवीन तहसील मुख्यालय सरिया से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है, जिससे उक्त ग्रामीणों को बरमकेला तहसील के अपेक्षा नवीन तहसील सरिया जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । नया तहसील बनाने का उद्देश्य ग्रामीण आम नागरिकों की सुविधा के लिए बनाया जाता है, जिससे इस तहसील के बनने के बाद तो कई ग्राम पंचायत लाभान्वित होंगे परन्तु ग्राम पंचायत डभरा के लिए अधिक दूरी तय करने पर नुकसान दायक है ,क्योंकि जिस काम को 3 किलोमीटर की दूरी तय करके काम किया जा सकता था, तो वो अब 20 किलोमीटर की दूरी तय कर के राजस्व कार्य हेतु जाना पड़ेगा जिससे डभरा ग्राम पंचायत के लोग काफी दुखी महशुस कर रहे हैं । सरपंच प्रतिनिधि सुशील नायक ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत को बरमकेला में ही रखे जाने हेतु दावा आपत्ति किया गया था व नवीन तहसील सरिया में न रखने हेतु आपत्ति , संबंधित विभाग सचिव, छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ ,कलेक्टर रायगढ़, तहसीलदार बरमकेला के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई थी । जिस संबंध में आज पर्यंत तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है एवं तहसील गठन का प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जिससे डभरा के ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं, डभरा के ग्रामवासियों ने पुनः तहसीलदार बरमकेला को ज्ञापन सौंपा है कि बरमकेला तहसील में यथावत डभरा को रहने दें अन्यथा ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने में बाध्य हो जाएंगे ।
👇🏻👇🏻👇🏻
प्रखर आवाज की खबरें व्हाट्सअप पर पाने के लिये नीचे लिंक को टच कर ग्रुप ज्वाइन करें!
👇🏻👇🏻👇🏻
प्रखर आवाज की खबरें व्हाट्सअप पर पाने के लिये नीचे लिंक को टच कर ग्रुप ज्वाइन करें!