नान घोटाले की जॉच होनी चाहिए- अनिका विनोद भारद्वाज
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग रायगढ़, अध्यक्ष रीपा जिला पंचायत रायगढ़, सदस्य जिला योजना समिति, सदस्य अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण), सतकर्तकता एवं मॉनिटरिंग समिति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्व सीएम डा. रमन सिंह जी के कार्यकाल में हजारों करोड़ रुपए का नान घोटाला तो हुआ ही था, पिछली सरकार के लोग चुनाव के बाद लाखों की तादाद में राशनकार्ड से नाम भी काटते रहे। अब डा. रमन सिंह जी को बताना चाहिए कि जब फर्जी बताकर राशन कार्डों से नाम काटे अनिका विनोद भारद्वाज ने कहा कि रमन सरकार में बलौदाबाजार में एक हजार करोड़ का धान घोटाला किया गया। कवर्धा में धान चोरी कर लिया गया। इन मामलों में भाजपा के नेता बच गए, बेकसूर लोगों को फंसा दिया। अनिका विनोद भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद, मनगढ़ंत और लोगों को गुमराह करने वाले हैं। जैसे, पूर्व सीएम डा. रमन ने एक माह पहले ही 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के चावल घोटाले का आरोप लगाया था। पूर्व सीएम ने ये कहा है कि 2020-22 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 38 लाख टन चावल प्राप्त हुआ था ’जिसमें 15 लाख टन चावल का वितरण किया ही नहीं गया। जबकि हकीकत ये है कि केन्द्र सरकार से 28.10 लाख टन चावल मिला था, जिसमें 27.61 लाख टन उठाया गया। 50 हजार टन का क्लेम नहीं किया गया, तब यह बात कैसे सत्य हो सकते है कि 15 लाख टन चावल बेचा ही नहीं। अनिका विनोद भारद्वाज ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में दिसंबर 2020 में ई-पास मशीन से सभी पीडीएस दुकानों में राशन का सत्यापन शुरू किया। बहरहाल कोई मुद्दा नही मिलने के कारण भाजपा अर्नगल आरोप लगाकर वर्तमान सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज द्वारा कही गई।