नेशनल मैगजीन ‘तारे जमीन पर’ में तरन्नुम की कविता को मिला स्थान
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ की युवा कवियित्री तरन्नुम शेख की कविता “आत्मविश्वास” को नेशनल मैगजीन “तारे जमीन पर” में स्थान मिला है साथ ही मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया है।इससे पहले युवा कवियित्री तरन्नुम की “वो लाचार पिता” और “मोहब्बत-ए-मंजिल” को इस नेशनल मैगज़ीन में स्थान मिल चुका है और पहले भी उन्हें इसके लिए “तारे जमीन पर” मैगज़ीन की ओर से अवार्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।इस बार तरन्नुम की कविता “आत्मविश्वास” को नेशनल मैगजीन “तारे जमीन पर” ने फिर से स्थान दिया है और उन्हें इस उपलब्धि के लिए मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है।
तरन्नुम ने बताया कि वर्तमान में वो सीपीएम कॉलेज सारंगढ़ में अध्यापिका के रूप में कार्य कर रही हैं तथा इसके साथ ही उन्हें जब भी समय मिलता है वो अपने पैशन कविता के लिए जुट जाती हैं।इस काम में उनके माता-पिता का पूरा सपोर्ट उन्हें मिलता है,मेरे माता पिता हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं जिस कारण आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं।मेरी नई कविता “आत्मविश्वास” में मैंने यही बताने की कोशिश की है कि हमारे जीवन में कितनी भी रुकावटें क्यों ना आ जाये हमें हार नहीं मानना चाहिए, किस्मत की लकीरों के भरोसे कभी भी नहीं रहना चाहिए।जीवन में कितनी भी मुश्किल आ जाए टूट कर बिखरना नहीं है और हमेशा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।
तरन्नुम ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, मित्रों एवं पूरे सारंगढ़ क्षेत्रवासियों को दिया है।