परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान ने सारंगढ़ जनपद में लगाया पियाऊ घर
प्रखरआवाज@न्यूज़
भीषण गर्मी में ग्रामीण जन सरपंच सचिव और राहगीरों को मिलेगा मटके का शीतल जल
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान जी हमेशा अपने को जन सेवा के कार्यों में जोड़े रखते हैं और साथ-साथ दूसरों को भी जन सेवा करने का संदेश देते रहे हैं। शासन – प्रशासन और आम जनता के बीच सामाजिक सेवा के रूप में सेतु का कार्य कर रहे हैं।दूसरों की मदद करना इनके सेवा भाव में है। आज उसी कड़ी में एक और नई पहल करते हुए उन्होंने सारंगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार में पियाऊ घर की स्थापना की है। जहां मटके में शीतल जल पीकर वहां पहुंचने वाले ग्रामीण सरपंच सचिव कर्मचारी और राहगीरों को इस भीषण गर्मी में तृप्ति मिलेगा। इस नेक कार्य में उनके साथ मनरेगा एपीईओ किशन जायसवाल, लेखापाल राज निखिल यादव, PMAYG DC शांति लाल देवांगन, सहायक प्रोग्रामर हृदयानंद रात्रे एवं एवं जनपद के कर्मचारी शामिल रहे।