CHHATTISGARHSARANGARH

पीआर खूंटे प्रभारी ने ली सारंगढ़ कांग्रेस कमेटी की मैराथन बैठक

Advertisement
Advertisement
Advertisement

उत्तरी जांगड़े अरुण मालाकार पुरुषोत्तम साहू शरद यादव संजय दुबे गोल्डी नायक विकास शर्मा सुनीता चंद्रा पवन अग्र सोनी बंजारे गनपत जांगड़े मंच पर रहे आसीन

सदस्यता अभियान व कमेटी बनाने में कोताही बर्दाश्त नहीं – पीआर खुटे

कार्यकर्ता कांग्रेस की ताकत, आप सब कार्यकर्ता मेरा विश्वास हो – उत्तरी जांगड़े

सदस्यता अभियान के बाद डिजिटल सदस्यता की जवाबदारी भी आपके कंधों पर – अरुण मालाकार

सारंगढ़ न्यूज़/ रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रभारी पी आर खुटे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज सारंगढ़ में जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी के साथ सारंगढ़ ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस उलखर कोसीर कमेटी की मैराथन बैठक ली।उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता अभियान, सदस्यता बुक तथा कमेटियों के गठन पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की साथ ही उन्हें स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिन पदाधिकारियों ने सदस्यता बुक जमा नहीं किए हैं उनके लिए यह अंतिम अवसर है और जो काम कर नहीं पा रहे हैं।कृपया मुझे बताएं और भी कार्यकर्ता मजबूती से उस कार्य को कर सकने में सक्षम है। मैं किसी भी प्रकार की ढिलाई या अनदेखी बर्दाश्त नहीं करूंगा। जिन अध्यक्षों ने अपनी कमेटी नहीं बनाई है वह अपनी कमेटी बनाएं अन्यथा वे पद छोड़ दें नगरपालिका चुनाव में ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं देते हुए सारंगढ़ कांग्रेस परिवार की तारीफ की। उन्होंने कांग्रेस के रीति – नीति को बताते हुए भूपेश सरकार को विकास का द्योतक बताया।

उक्त बैठक में सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा के साथ कोसिर के प्रभारी संजय दुबे, सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के प्रभारी शरद यादव, सारंगढ़ नगर कांग्रेस के प्रभारी गोल्डी नायक जनपद उपाध्यक्ष जनपद जांगड़े विशेष रूप से शामिल रहे व सदस्यता अभियान की सुध ली। सदस्यता अभियान को लेकर सारंगढ़ कांग्रेस कमेटी से चर्चा करते हुए प्रभारी ने जानकारी ली। उन्होंने नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं कांग्रेस प्रभारियों और कार्यकर्ताओं के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मंच को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने उद्बोधन करते हुए प्रभारी पी आर खूंटे सभी अतिथियों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देशों को बताते हुए कहा कि सारंगढ़ में सदस्यता अभियान की अच्छी शुरुआत हुई है और प्रदेश कांग्रेस के अनुरूप आप सभी ने कार्य किया है, जिनके पास सदस्यता बुक बच गई है उसे भी वे पूर्ण कर ले। 12 फरवरी को डिजिटल सदस्यता अभियान कि भी बिलासपुर में प्रशिक्षण है। जिसमें सारंगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ता विशेष रूप से शामिल होंगे और प्रशिक्षण लेकर सारंगढ़ में डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए सारंगढ़ विधायक श्रीमती “उत्तरी गणपत जांगड़े” ने अपने उद्बोधन में प्रभारी पीआर खूंटे जी का अभिवादन करते हुए मंचसीयों और सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और कहां कि आप सभी की ताकत से मैं 52000 वोटों से जीतकर विधायक बनी हु। आप बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने अपने बूथ में संघर्ष करके जनपद अध्यक्ष, विधायक, सांसद, सरपंच तक बनाते हो। आपके कार्यों का आकलन और मेहनत को नहीं आंका जा सकता। आपको सदस्यता अभियान की जवाबदारी मिली है और मैं जानती हूं कि सही समय में इसे आप सब पूर्ण करके अपनी जवाबदारी निभाएंगे। उक्त बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू नगर अध्यक्ष पवन अग्रवाल कोसिर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चंद्रा नंद किशोर गोयल जानकी जयसवाल जनपद सभापति, पार्षद श्रीमती सुनीता शंकर चंद्र श्रीमती कमला किशोर निराला श्रीमती किरण यादव श्रीमती गीता थवाईत, श्रीमती शांति मालाकार, संगीता सिंह, सुनील यादव, राम प्रसाद यादव, जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा, अजय बंजारे नपा विधायक प्रतिनिधि, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, धीरज यादव श्री बिझवार जनपद सदस्य, केशव पटेल, पितांबर पटेल सागर नेताम, दिलीप शर्मा, मुन्ना पटेल, रमेश खूंटे, लाल बहादुर, अरविंद सारथी, लल्लू सिंह, हेमन्त, दामोदर देवांगन, मुकेश यादव, धीरज बहिदार, जीतू गुप्ता, नागेश्वर महंत, महेंद्र थवाईत, रामसिंह ठाकुर, किशोर निराला, शंकर चंद्रा, नंदू मल्होत्रा, चारू शर्मा,अभिषेक शर्मा, योगेश मनहर, गोलू तिवारी, विशाल आनंद, रामकरण सिदार,अरुण निषाद पत्रकार जोन सेक्टर और बुथ के प्रभारी विशेष रूप से शामिल रहे। मंच का सफल संचालन ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश साहू ने तथा आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री राधे जयसवाल जी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button