CHHATTISGARHSARANGARH

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात को दिया गया ससम्मान विदाई

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात का स्थानांतरण डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा उप पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग मुख्यालय मनीष कुँवर निरीक्षक विजय चौधरी लुकेश्वर वर्मा पुलिस अधीक्षक कार्यालय व एसडीओपी कार्यलय के समस्त कर्मचारी उपस्थित हुए ।
सम्मान विदाई समारोह के दौरान एसडीओपी प्रभात पटेल को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर नए जिले के लिए बधाई दी गई । एसडीओपी ने संबोधित करते हुए सारंगढ़ में बिताए एक वर्ष के अपने अनुभव को साझा किया अपने सहकर्मियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने ने कहा कि अपने अधिकारी के आदेश व निर्देश का पालन करने की कोशिश की गई । अपने अधिकारी के सहयोग व अधीनस्थों के कार्यों की प्रशंसा की ।पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि नए जिले के गठन के पश्चात प्रभात पटेल का नए अधोसंरचना की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई है पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर अन्य कार्यलय के चयन में विशेष योगदान रहा है प्रभात पटेल एक कर्मठ अनुशासित और लगनशील अधिकारी है विभागीय कार्यो को सीखने की ललक है ड्यूटी के दौरान अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button