पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा एवं एडि एसपी महेश्वर नाग ने जेलपारा दुर्गा पंडाल के हवन में दी पूर्णाहुति
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
हमर बेटी हमर मान अभिव्यक्ति ऐप से आमजन महिलाएं और बुजुर्ग जुड़े – राजेश कुकरेजा एसपी
अपराधों में नियंत्रण आमजन की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था होगी प्राथमिकता – महेश्वर नाग एडी एसपी
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा जी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग जी ने जेल पारा वार्ड नंबर 7 मां महेश्वरी मंदिर एवं दुर्गा पंडाल पहुंचकर वहां हो रहे हवन में बैठे और पूर्णाहुति दी। पुलिस अधिकारियों के एकाएक पहुंचना पूर्णाहुति में शामिल होने से आसपास के नगरवासी एकत्रित होकर उनकी सराहना करने लगे।
जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा जी ने प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति ऐप हमर “बेटी-हमर मान” जो की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाया जा रहा एक महत्वकांक्षी योजना है। आप सभी सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं साथियों आमजन खासकर बुजुर्ग और महिलाओं से अपेक्षा की जाती है की आप व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इस ऐप को ना केवल स्वयं के mobil में अपितु अपने परिचितों के तथा अधिक से अधिक व्यक्तियों से उनके ऐंड्रॉईड फ़ोन में इंस्टॉल कराकर उन्हें नारी सुरक्षा हेतु जागरूक करेंगे। आप सभी अपने तथा अपने परिचित व्यक्तियों के मोबाइल में भी ज़िला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नाम से इस ऐप के डाउनलोड करेंगे तथा समय समय पर इस ग्रूप में आपके द्वारा किए गए प्रयासों से अवगत कराएँगे। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट और सोशल मीडिया के साथियों से अपील की कि इस महत्वपूर्ण योजना ऐप को प्रचार – प्रसार कर खुद भी अपने परिवार जन को भी इससे जोड़े। कल ही पदभार संभाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग जी ने चर्चा करते हुए बताया हमर बेटी हमर मान अभिव्यक्ति ऐप सुरक्षा की दृष्टि से बहुत आवश्यक है। वरिष्ठ अधिकारियों और एसपी साहब के मार्गदर्शन में आम जनता की सुरक्षा, अपराधों पर नियंत्रण, दुरुस्त यातायात व्यवस्था जैसे कार्य मेरी प्राथमिकता रहेंगे।