पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
“प्रखरआवाज@न्यूज”
पुलिस ने बडे ही हिम्मत से लोडेड रिवाल्वर को पकडा
सारंगढ़ न्यूज/ पुलिस ने बडे ही हिम्मत से लोडेड रिवाल्वर के साथ पकडा
सारंगढ कोसीर के पूर्व के हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने पुलिस अधीक्षक राजेश कूकरेजा एएसपी महेश्वर नाग व डीएसपी मनीष कुंवर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित किया गया जिसने मुखबिरों से सतत सम्पर्क करते हुए सघन सर्चिंग प्रारंभ किया और विगत जून दो हजार बाईस को पुराने विवाद को लेकर प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी कोसीर के सेलून आया और वहां गांव के बंटी व मृतक बीरूदास महंत से झगडा करने लगा व अपने साथियों को भी इन दोनों को मारने के लिए फोन करके बुलाया तब बंटी रक्शा की ओर भागने लगा तब आरोपी वैगनआर में इन्हें दौडने लगा और बालपुर के पास बीरूदास के उपर वैगनआर को चढा दिया जिससे बीरूदास बालपुर के पास ही मौत हो गई इस घटनाक्रम में मुख्य आरोपी का साथ अन्य छह विधि से संघर्षरत बालकों ने दिया तथा सभी अब तक फरार थे पर पुलिस टीम ने आज मुख्य आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी जो कि लोडेड रिवाल्वर रखा था को बडी मशक्कत के बाद सिंघनपुर में उसके मामा के घर से गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस के उपर भी बंदूक तान दिया था इस कारण उसके उपर 353,25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया वहीं मामले में आज तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चूकी है व अन्य चार फरार हैं।