पौधा तुंहर द्वार योजना का विधायक व जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े एवं कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी ने सारंगढ़ स्थित आत्मानंद स्कूल परिसर में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पौधा तुंहर द्वार योजना के तहत पौध वितरण के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में स्वच्छ वातावरण तथा वृक्षारोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य, तुंहर पौधा तुंहर द्वार’ कार्यक्रम के तहत वन विभाग लोगों को निशुल्क पौधे वितरित करेगा, ताकि क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा मिल सके। इस योजना के तहत् 6 जुलाई से 5 अगस्त 2023 तक वाहन द्वारा प्रति शनिवार और रविवार को विभिन्न प्रजातिओं बांस, कटहल, महुआ, अर्जुन (कहुआ), जामुन, अमरूद, करंज, बहेड़ा, नीम, आंवला, कचनार, इमली, कुसुम, सीताफल व अन्य प्रजातियों के पौधे निःशुल्क प्रदान किये जाएंगे।
उक्त कार्यक्रम के तहत श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक, डॉक्टर फरिहा आलम सिद्दीकी जिला कलेक्टर, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, अतिरिक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री एवं संपादक रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगर पालिका एवं वन विभाग रेंजर राजेश तिवारी ने उपस्थित छात्र – छात्राओं और शिक्षकों को पौधा दिया।