प्रधानमंत्री आवास मोर आवास मोर अधिकार योजना के उचित क्रियान्वयन के लिए भाजपा ने बनाई बूथ स्तरीय कार्ययोजना
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ न्यूज़/ भाजपा सारंगढ के वरिष्ठपदाधिकारियों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब, आवासहीन जनता के लिए पक्का आवास का निर्माण सन् 2022 तक पूरा करने का संकल्प लिया है, परन्तु वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के आवासहीन जनता के पक्के आवास निर्माण हेतु राज्यांश की राशि रोक कर पक्के आवास से वंचित किया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कुल लगभग 16 लाख आवास में से स्वीकृत लगभग 12 लाख आवास को छत्तीसगढ़ सरकार ने रोक रखा है, जिसके विरोध में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्य योजना अनुसार ग्राम पंचायत स्तर, विधानसभा स्तर, जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार प्रधानमंत्री आवास के आंदोलन के लिए सारँगढ़ बिलाईगढ़ जिला की बूथ स्तरीय कार्य योजना बनाई गई है जिसके लिए भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, जगन्नाथ पाणिग्रही, सनम जांगड़े , केरा बाई मनहर, कामदा जोल्हे, शमशेर सिंह, अरविंद हरिप्रिया, जगन्नाथ केशरवानी, जुगल केशरवानी, दुर्गा प्रसाद ठाकुर, अजय गोपाल, निखिल बानी, दीना नाथ खूंटे,श्रीमती कल्याणी साहू, द्वारिका साहू, शिवरात्रि केशरवानी, मनोज जयसवाल, हरिनाथ खूंटे, बाली राम सन्डे, टारजन महेश, समस्त मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री व कार्यकर्ता गणों की उपस्थित रहे।