प्रभारी मंत्री उमेश पटेल के प्रथम नगर आगमन पर जिला युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, खेल प्रकोष्ठ कोतरी से बाइक कार रैली के द्वारा करेगा स्वागत
“प्रखरआवाज@न्यूज”
वरिष्ठ कांग्रेसी, जिला पंचायत सदस्यगण, जिला ब्लाक कांग्रेस संगठन, प्रकोष्ठ व विभाग पदाधिकारी करेंगे स्वागत
सारंगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय उमेश नंदकुमार पटेल जी के जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम सारंगढ़ आगमन पर जिले के कांग्रेस संगठन में उत्साह है, युवाओं के प्रेरणास्रोत उमेश पटेल के स्वागत के लिए जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष ललित साहू, यूंका विधानसभा प्रभारी विनोद भारद्वाज जिलाध्यक्ष शहरी, अनु जाति विभाग दिलीप अनंत जिलाध्यक्ष ग्रामीण, पिछड़ा वर्ग विभाग मितेंद्र यादव, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दया साहू, इंद्रजीत मेहरा, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक, आईटीआई प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अश्वनी चंद्रा एवं ब्लॉक और जिला कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत कोतरी में बाइक एवं कार रैली के द्वारा अपने चहेते नेता का स्वागत कर भारत माता चौक और विश्राम गृह पहुंचेंगे। संगठन और प्रकोष्ठ के नेताओं ने वरिष्ठ कांग्रेसियों तथा कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों और नेताओं कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।